तूल पकड़ने लगा परिसीमन में कतरारी गांव के विभाजन का मामला, नप अध्यक्ष को लोगों ने सौंपा ज्ञापन

देवरिया (यूपी)। परिसीमन में कतरारी गांव के विभाजन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। तीन वार्डों में बंटे कतरारी गांव को एक वार्ड में करने की मांग की आवाज को बुलंद करने वाले लोगों ने कुछ दिन पहले गांव में जागरुकता भी अभियान चलाया। शनिवार को कतरारी ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक ललन मिश्र, पंजाब मिश्र व शिक्षक नेता अनिल यादव व पूर्व ग्राम प्रधान चंद्र भूषण शुक्ल के नेतृत्व में लोग नगर पालिका अध्यक्ष अल्का सिंह के आवास पहुंचेद्ध वहां लोगों अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंप कर कतरारी गांव और यहां के ग्रामीणों के साथ न्याय करने की मांग की।
इस दौरान नप अध्यक्ष ने लोगों को भरोसा जताते हुए कहा कि कतरारी गांव का नाम मिटने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन से बात करके कतरारी का नाम अंकित कराने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि कतरारी का इतिहास गौरवशाली रहा है, जो किसी से छिपा नहीं है। नगर पालिका प्रशासन आप लोगों के साथ है। वार्ड के नाम पर कतरारी अंकित जरूर होगा।
इस दौरान उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व ग्राम प्रधान ने कहा कि कतरारी के लाग डीएम, एडीएम, नगर पालिका के ईओ, सदर सांसद व विधायक को कतरारी का नाम बचाने हेतु 6 सूत्रीय आपत्ति देकर मांग कर चुके हैं। इस दौरान छोटे मिश्र, गुलशन यादव, यादवेंद्र, राकेश यादव, मल्लू यादव, सतेन्द्र कुमार, सुनील यादव, महात्म यादव, रामनिवास, अभिशेख, राज कुमार यादव, दीनदयाल यादव, रामा आशिष, दीना मिश्र, मदन मिश्र उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…