October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, ली गई राष्ट्र की एकता व अखंडता सुरक्षित रखने की शपथ

देवरिया (यूपी)। भारत रत्न एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लौह पुरुष के योगदान को याद किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को सुनिश्चित रखने के लिए एकता शपथ भी ली गई। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम (न्यायिक) आरपी वर्मा उपस्थित थे।

इसके पश्चात डीएम मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल पहुँचे और फीमेल वार्ड में भर्ती मरीजों में फल वितरित किया। मरीजों एवं उनके तीमारदारों से संवाद भी किया और मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. राजेश कुमार बरनवाल, सीएमएस डॉ. एएन वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसे हरी झंडी दिखाकर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने रवाना किया और खुद भी दौड़े। इस अवसर पर सदर विधायक ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण एवं एकीकरण में किये गए योगदान को याद किया। नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष अलका सिंह ने भी सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य विकास अधिकारी ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!