November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : जिला अस्पताल से फरार कैदी मामले में दो बंदी रक्षक निलंबित

अयोध्या जनपद के गहनों खिरावन बाहुन बाजार थाना क्षेत्र के इनायत नगर निवासी प्रवीन उर्फ प्रदीप पाल की 31 अकटूबर की रात में अचानक बिगड़ गई थी तबीयत, सुरक्षा में तैनात किए गए थे बंदी रक्षक

यूपी के जनपद देवरिया से फरार कैदी मामले में दो बंदी रक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की खबर है। यहीं नहीं, दोनों बंदी रक्षकों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि ड्यूटी में लापरवाही का हवाला देते हुए जेल अधीक्षक ने बंदी रक्षक वृद्धि चंद और हीरालाल को निलंबित कर दिया है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि अपनी प्रेमिका के भाईयों को फंसाने की मंशा से एक अंजान महिला की हत्या के मामले देवरिया जेल में बंद अयोध्या जनपद के गहनों खिरावन बाहुन बाजार थाना क्षेत्र के इनायत नगर निवासी प्रवीन उर्फ प्रदीप पाल की 31 अकटूबर की रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। वहां से एक नवंबर की रात शौचालय का खिड़की तोड़कर वह फरार हो गया।

फरार कैदी कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के मेहदीगंज में लगभग एक माह पूर्व अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। वहां प्रमिका के भाईयों के घर पर होने की वजह से  वह मिल नहीं पाया, तो दबे पांव बगल के घर में छिप गया। इस दौरान प्रेमिका के भाईयों को फंसाने की नीयत से उसने घर में सो रही पूजा की हत्या कर दी। इस मामले में उसके खिलाफ रामकोला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर देवरिया जेल भेज दिया था।

31 अक्टूबर की रात में प्रवीन उर्फ प्रदीप पाल नाम के कैदी की अचानक तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह फरार हो गया। सुरक्षा में तैनात बंदी रक्षक वृद्धिचंद व हीरालाल को निलंबित कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।- भोलानाथ मिश्र, जेल अधीक्षक, देवरिया

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!