July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : खुखुंदू में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से प्रधानाध्याक सहित दो लोगों की मौत

देवरिया (यूपी)। सड़क दुर्घटना में प्रधानाध्याक सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना सलेमपुर खुखुन्दू मार्ग पर सेंट कैथरीन स्कूल के समीप की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि ये लोग सड़क क्रास रहे थे की इसी दौरान खुखुन्दू की तरफ से तेज गति से सलेमपुर की तरफ जा रही चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि जनपद के खुखुन्द  थाना क्षेत्र के शेरवां बभनौली निवासी वेंकटेश्वर यादव के छोटे भाई मदन यादव पुत्र श्याम राज प्राइमरी विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे। बुधवार की शाम अपने करीबी रामधार विश्वकर्मा पुत्र गोबरी निवासी बहदुरापुर के साथ बाइक से खुखुन्दू रोड पर सेंट कैथरीन स्कूल के पास सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान खुखुन्दू के तरफ से तेज रफ्तार में सलेमपुर के तरफ जा रही चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार प्रधानाध्यपक मदन यादव व बाइक पर पीछे बैठे वेंकटेश्वर विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!