November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

काम की खबर…Indian Rail…भीड़ देख घबराएं नहीं, गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए railway ने चलाई स्पेशल ट्रेन

फाइल फोटो।

फाइल फोटो।

आप पर्व-त्यौहार में घर आएं हैं और वापस जाने के लिए रेलगाड़ी में जगह नहीं मिल रही है तो घबराएं नहीं। भारतीय रेल Indian Rail आपको गन्तव्य तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था कर रही है। जी, हां छठ के उपरांत यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल प्रबंधन Indian rail management ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

Indian Rail के हाजीपुर डिवीजन Hajipur Division के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बुधवार को जारी अपने बताया है कि छठ के उपरांत यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर कई ट्रेनों का परिचालन किया गया है, ताकि रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वे आसानी से अपने गन्त्व्य तक पहुंच जाएं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मोकामा-पटना-डीडीयू के रास्ते बरौनी और यशवंतपुर के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, इसका शैड्यूल जारी कर दिया गया है।

जानें यह रेलगाड़ी अप एवं डाउन दिशा में कहां-कहां रुकेगी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह रेलगाड़ी अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, गुंतकल एवं धर्मवरम स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 06 एवं सामान्य श्रेणी के 04 कोच होंगे।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से आइए जानते है छठ स्पेशल ट्रेन का शैड्यूल
गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.11.22 शुक्रवार को बरौनी से 14.30 बजे खुलकर 17.40 बजे पटना रुकते हुए दिनांक 06.11.22 रविवार को 16.30 बजे यशवतंपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.11.22 सोमवार को यशवतंपुर से 12.00 बजे खुलकर दिनांक 09.11.22 को बुधवार 12.00 बजे पटना रुकते हुए 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अपरिहार्य कारणवश छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 02 नवंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा। उन्होंने बताया कि दानापुर से 03 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!