October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : जानलेवा हमले में पूर्व सभासद का हाथ टूटा, कई जगह गंभीर चोट

यूपी के जनपद देवरिया से एक पूर्व सभासद के ऊपर जानलेवा हमले की खबर है। इस हमले में वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन इस वारादात में पूर्व सभासद का एक हाथ टूट गया है, पैर व सीने में गंभीर चोट लगने की बात सामने आ रही है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के राघव नगर पूर्वी क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की वजह का खुलासा पुलिस की तहकीकात के बाद सामने आएगा, लेकिन चर्चा किसी से विवाद की है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि नगर पालिका के पूर्व सभासद सत्य प्रकाश सिंह पिंटू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना के बावत जानकारी दी है। दी गई तहरीर में इस बात का उल्लेख किया है कि उनके ऊपर कुछ लोगों ने लाठी-ड़डे से हमला बोल दिया, जिसमें उनका एक हाथ टूट गया है और पैर व सीने में गंभीर चोट आई है।

इस बात का भी उल्लेख किया है वर्तमान में उनकी पत्नी सभासद हैं। 8-10 दिनों से कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शुक्रवार की रात में कुछ लोग गाली दे रहे थे। जब पूछने गया कि क्यों गाली दे रहे हो तो इतने पर उन पर हमला कर दिया गया। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मुझे अस्पताल ले गए, जहां मेरा इलाज हुआ।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!