श्याम जन्मोत्सव : तेरा लाडला जब-जब भी तू हारेगा बाबा तुझे संभालेगा भजन पर झूमे श्रद्धालु

देवरिया (यूपी)। शहर के कसया रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 18वां श्री श्याम जन्म एवं वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। शुक्रवार को श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए।
इस दौरान बाबा का आकर्शक श्रृंगार देखते ही बन रहा था। मंदिर को रंग बिरंगी झालर, फूल और गुब्बारे से आर्कषक ढंग से सजाया गया था। भजन गायक अरुण पांडेय, वाराणसी से पहुंची पायल अग्रवाल, रुद्रपुर उत्तराखंड की हरी रीतेश मनोचा व संजीव शर्मा के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे।
श्रृंगार के 56 प्रकार के विभिन्न व्यंजनों का भोग बाबा को लगाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संध्या आरती और गणेश वंदना से की गई। भजन गायक अरूण पाण्डेय ने बाबा के भजन सुनाया।
गायक रीतेश मनोचा ने हैप्पी बर्थ डे बाबा श्याम का जन्म दिन आया हैं, तो गायक संजीव शर्मा ने तेरा लाडला, जब-जब भी तू हारेगा बाबा तुझे संभालेगा और गायिका पायल अग्रवाल ने सावरे के गेाद में बैठे हैं खाटू के भजन पर श्रद्धालु झूमते रहे।
इस दौरान गोपाल शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, अशोक अग्रवाल, अनूप कनोडिया, सज्जन केजरीवाल, वेद कनोडिया, मुरारी गाडिया, अमर अग्रवाल, शरद अग्रवाल, सोनू, सोनी, मनोज गोयल, मनोज, रौनक विवेक कमानी , सत्यभामा शर्मा वंदना, कमानी, रीना अग्रवाल, खुशबू, रंजना, रोहित वीणा सहित बाबा के भक्त उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…