November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मैराथन में दौड़ा दलसिंहसराय, डीएसपी बोले-ऐसे आयोजन से युवाओं में उत्साह का सृजन होता है

विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन मैराथन दौड़ में दलसिंहसराय से विद्यापति नगर तक 10 किलोमीटर पुलिस के साथ दौड़ी युवाओं की टोली

समस्तीपुर (बिहार)। विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन मैराथन दौड़ में सोमवार को दलसिंहसराय से विद्यापति नगर तक 10 किलोमीटर पुलिस के साथ युवाओं की टोली दौड़ी। दौड़ की अगुआई कर रहे डीएसपी दिनेश पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन के युवाओं में जोश और उत्साह का सृजन होता है।

तीन दिन चलने वाले इस महोत्सव का आगाज रविवार को जनपद के विद्यापतिनगर प्रखंड के विद्यापति धाम में हुआ। बिहार के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी पूर्व मंत्री मदन मोहन झा, एमएमसी तरुण कुमार, डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी ह्रदय कांत ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मैथिल कवि विद्यापति के श्रृंगार रस की कविताओं का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा था कि महिलाओं को केंद्र बिंदु में रखकर मुख्यधारा में महिलाओं से जुड़ी विशेषताओं को अपनी रचना के माध्यम से जिस तरह रखा है, उसी तरह विद्यापति के आदर्शों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर उन का पर्याय बन चुके हैं।

संगीत, क्वीज और रंगोली प्रतियोगिता के साथ होगा समापन

महोत्सव के प्रथम दिन सतेंद्र कुमार और देवाशीष दास गुप्ता ने संगीत एवं भजन की प्रस्तुति दी। दूसरे दिन मैराथन दौड़ के अलावा कवि सम्मेलन और स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतति दी। महोत्सव के अंतिम दिन 8 नवंबर को स्थानीय स्कूली बच्चों के बीच संगीत, क्वीज और रंगोली प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!