यूपी विस अध्यक्ष ने गुरु नानक जयन्ती, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

लखनऊ (यूपी)। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गुरु नानक जयन्ती, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गुरु नानक जी बचपन से ही आध्यात्मिक व ज्ञानशील थे। गुरु नानक जी के बचपन के किस्से आज भी प्रासंगिक हैं।
उन्होंने कहा कि देव दीपावली काशी की पवित्र भूमि सहित देश-विदेश में भी मनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं कि वह समस्त जनमानस को सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें।
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को जम्मू-कश्मीर के महामहिम उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक आवास जनपद गाजीपुर गए। वहां उन्होंने उनसे शिष्टाचार भेंट करने के बाद वहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान कार्यक्रम में शामिल हुए।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…