November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : प्रशासनिक कार्रवाई की बड़ी खबर…महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

महज औपचारिकता के तौर पर लिया गया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे विधानसभा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, नाराज डीएम ने दिया अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश

यूपी के जनपद देवरिया से प्रशासनिक कार्रवाई की एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोपाल दत्त शुक्ला पर बीएलओ का सहयोग नहीं करने का आरोप तय करते हुए डीएम ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया गया है। शहर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज और रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने दल-बल के साथ शनिवार को इस विशेष अभियान का जायजा लिया।

दोनों मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान हेतु निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानकों की अनदेखी सामने आई। कैंप में मतदाता बनने की अर्हता से संबंधित किसी भी प्रकार का फ्लैक्स या बैनर लगा नहीं मिला। यानी जिस तरीके से प्रचार, प्रसार और मोटिवेशन को लेकर माहौल चाहिए, वह नहीं देखने को मिला। यह कहा जाए कि भारत निर्वाचन आयोग के इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम को महज औपचारिकता के तौर पर लिया गया तो यह गलत नहीं होगा। डीएम ने अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और सुधार लाने की हिदायत दी।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम की जुबानी सुनें…जायजा में मिली गड़बड़ी का  हाल

 

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र के कुल 7 बूथों में से 6 के बीएलओ ही मौके पर उपस्थित मिले। इनमें से किसी भी बीएलओ के पास पहचान पत्र नहीं था। इससे उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। बीएलओ के बैठने की समुचित व्यवस्था तक नहीं कराई गई थी। मौके पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यहां के बाद डीएम रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां भी उन्होंने आयोजित विशेष पुनरीक्षण बूथों का निरीक्षण किया। यहां भी निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानकों का उल्लंघन देखने को मिला। यहां भी नाराजगी व्यक्त की और एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला को अपेक्षित सुधार कराने का निर्देश दिया। मैके पर सीओ जिलाजीत, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!