October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कृषि मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से किया संवाद

देवरिया (यूपी)। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से संवाद कर चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एससीएच विंग में स्थापित हो रहे 20 बेड के डेडिकेटेड सेंटर का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज एवं उसके नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल में आने वाले डेंगू के प्रत्येक संदिग्ध मरीज की ससमय जांच कराई जाए और रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज को इलाज मुहैया कराया जाए और उसे हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

मंत्री ने डेंगू के नियंत्रण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग कराने एवं एंटी लार्वा दवा के छिड़काव का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वे अपने आस-पास, कूलर, बर्तन, टायर आदि में पानी एकत्र न होने दें। नगर निकायों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष सफाई एवं जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

कृषि मंत्री ने जिम्मेदारों से कहा-छोटे किसानों को मिले प्राथमिकता

इसके पूर्व मंत्री ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में डेंगू नियंत्रण और जनपद में हो रहे विकास कार्यों और धान खरीद की समीक्षा की। इसके बाद जिम्मेदारों से कहा कि क्रय केंद्र पर आने वाले प्रत्येक किसान का धान अवश्य खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए। एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि अभी तक 132 किसानों से 373 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। इसके बाद मंत्री ने किसानों से डोर-टू-डोर संपर्क कर क्रय केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई किसानों की फसल क्षति की क्षतिपूर्ति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया कि फसल क्षति आंकलन के उपरांत कुल 7,456 किसानों के खाते में 2,42,18108 रुपये भेजे जा चुके हैं। मंत्री ने उर्वरक एवं बीजों के उपलब्धता की समीक्षा भी की। जिला कृषि अधिकारी ने मंत्री को बताया कि डीएपी के माह नवंबर के लक्ष्य 9300 मीट्रिक टन के सापेक्ष 10,270 टन डीएपी उपलब्ध है। जनपद में यूरिया एवं बीज की भी पर्याप्त उपलब्धता है। मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

बैठक में बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका, सीडीओ रवींद्र कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य राजेश कुमार बरनवाल, सीएमओ डॉ. राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह, सीएमएस डॉ. एएन वर्मा, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल, ईओ रोहित सिंह, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुज्जमिल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!