November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

रेल के पहियों पर कोहरे की बेड़ी, कई रेलगाड़ियां रद्द, जानें कब से cancelled हैं ट्रेनें

यदि आप दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच रेलगाड़ी से सफर करने का प्लान कर रहे हैं, तो ठंड में पड़ने वाले कोहरे के असर का भी आंकलन कर लें, क्यों कि रेल के पहियों पर कोहरे ने बेड़ी लगा दी है। खबर है कि बढ़ते हुए कोहरे को देखते हुए Indian Railway ने कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया है, तो कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दिया है।

Indian Rail के हाजीपुर डिवीजन Hajipur Division के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को जारी अपने बयान में बताया है कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से दिनांक 01 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाए जाने का निर्णय रेल प्रबंधन ने लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से जानें अब कौन सी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है और कौन सी ट्रेनों को पूर्णतः रद्द रद्द (fully cancelled) किया गया है…

  • गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस-03.12.22 से 28.02.23 तक
  • गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस-05.12.22 से 02.03.23 तक
  • गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्स. – 01.12.22 से 28.02.23 तक
  • गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्स. – 03.12.22 से 02.03.23 तक
  • गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस- 01.12.22 से 28.02.23 तक
  • गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस-03.12.22 से 02.03.23 तक
  • गाड़ी सं.15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस- 02.12.22 से 27.02.23 तक
  • गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस- 04.12.22 से 01.03.23 तक
  • गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस- 01.12.22 से 23.02.23 तक
  • गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस- 02.12.22 से 24.02.23 तक
  • गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस- 01.12.22 से 28.02.23 तक
  • गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस-  03.12.22 से 02.03.23 तक

जानें परिचालन के दिनों में कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains)

दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के निम्नलिखित दिनों को रद्द रहेगा :

  • गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस-प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द
  • गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस-प्रत्येक मंगल, शुक्र एवं रविवार को रद्द
  • गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस-प्रत्येक शनिवार को रद्द
  • गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस-प्रत्येक रविवार को रद्द

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!