हाई वोल्टेज वाले बिजली के खंभे पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहा युवक करंट के झटके से नीचे गिरा, मौत

समस्तीपुर (बिहार)। खबर है कि हाई वोल्टेज वाले बिजली के खंभे पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान चकपहाड़ पंचायत के कमतौल वार्ड 15 निवासी स्वर्गीय हरिहर गिरी के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गिरी के रूप में की गई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को खबर दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि जनपद के मोरवा प्रखंड अंतर्गत सोंगर पंचायत के मिर्जापुर रतनाहा चौर में बिजली की गड़बड़ी ठीक करने के लिए उक्त युवक 11 हजार वोल्ट वाले बिजली के खंभे पर चढ़ा था। अचानक उसी समय बिजली की आपूर्ति हो जाने से वह करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिर गया। ऊंचाई से नीचे गिरने पर उसका सिर फट गया, कुछ ही देर में उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक बिजली के मानव बलों के साथ पहले से बिजली ठीक करने का काम करता था। चकपहाड़ पंचायत में बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी हो गयी थी, जिसे ठीक करने के लिए वह रतनाहा चौर स्थित बिजली के पोल पर चढ़ा था। युवक की मौत के बाद उसकी बूढ़ी मां रेणु देवी, पत्नी आरती देवी, चार वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी, दो वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं एक वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार सहित घर वाले रो-रोकर बेहाल थे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…