संविधान दिवस : डीएम ने दिलाई ‘‘संविधान की उद्देशिका’’ की शपथ

देवरिया (यूपी)। संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘‘संविधान की उद्देशिका’’ की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हम सब एक भारत, एकजूट भारत व श्रेष्ठ भारत के रूप में देवरिया जनपद में हम लोग साथ खड़े हुए हैं। सभी लोगों की सेवा के लिए संविधान एक कानूनी ढांचा है, इसका हम सभी लोग सम्मान करें और अपने कार्यों को अच्छे से निष्पादन करें।
हम सब संविधान की शपथ लें कि हर नागरिक को, हर समुदाय के व्यक्ति को एवं हर सम्प्रदाय के लोगों को बराबरी एवं समानता का अवसर प्रदान करेगें। जो भी हमारा कार्य होगा, उसमें सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेगें। इस अवसर पर डीएम ने सभी को बधाई भी दी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्ताव, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…