डीएम ने बरियारपुर न्यू पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले फार्मासिस्ट, जवाब तलब

देवरिया (यूपी)। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को न्यू पीएचसी बरियारपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फार्मासिस्ट अनुराग पांडेय अनुपस्थित मिले। डीएम ने उनसे जवाब-तलब तलब किया है। यहां तैनात आयुष चिकित्सक विनीत कुमार से स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ली। डीएम ने न्यू पीएचसी पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात करने लिए सीएमओ को कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने अस्पताल को जनहित में अधिक से अधिक उपयोगी बनाने के लिए सीएमओ से रिपोर्ट भी तलब की है।
डीएम एवं एसपी संकल्प शर्मा ने बरियारपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का भी निरीक्षण किया। 7.65 करोड रुपए की लागत से बन रहे नए आवासीय थाना भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल करा रही है। मौके पर प्रोजेक्ट की जानकारी देने वाला बोर्ड न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्य जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…