December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आस पूरी, सीएम के निर्देश पर शासनादेश जारी, यूपी 112 में तैनात होमगार्डों को मिलेगा ₹150 अतिरिक्त मानदेय

लखनऊ (यूपी)। यूपी 112 सेवा में वाहन चालक के रूप में तैनात होमगार्डों के लिए शानदार खबर है। योगी सरकार ने उनके कठिन चुनौतीपूर्ण कार्यों को देखते हुए हर होमगार्ड को उनके ड्यूटी भत्ते के अलावा ₹150 दैनिक मानदेय देने का निर्णय लिया है। होमगार्ड लंबे समय से इसकी आस लगाए हुए थे, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है।

जारी शासनादेश के मुताबिक प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबंधन प्रणाली (पीईएमएस) यूपी 112 में वाहन चालक के रूप में नियोजित होने वाले होमगार्डस स्वयंसेवकों को ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त ₹150/- मानदेय प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा। यह भत्ता होमगार्ड के यूपी 112 में तैनाती की अवधि तक ही अनुमन्य होगा।

इस संबंध में वित्त विभाग की स्वीकृति भी मिल गई है। बता दें कि करीब 8000 होमगार्ड यूपी 112 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब इन सभी को  ड्यूटी भत्ते के अलावा हर दिन ₹150 अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!