July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : बेरोजगार युवाओं के लिए सुखद खबर, प्रदेश में मेडिकल के क्षेत्र में 58 हजार 961 पद सृजित

राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों एवं यूनिवर्सिटीज में युवाओं को मिलेगा मौका

लखनऊ (यूपी)। बेरोजगार युवाओं के लिए सुखद खबर है। यूपी की योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों एवं मेडिकल यूनिवर्सिटीज में 2022-23 के दौरान 58 हजार 961 पदों का सृजन किया है। इन संस्थानों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक श्रेणियों में 45 हजार पदों का सृजन किया गया, जबकि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर 10042 और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 3862 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से न सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी।

किंग जॉर्ज में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

सरकार ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक करीब 14 हजार पदों पर भर्ती का फैंसला किया है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक संवर्ग ब्राड स्पेशियलिटी के तहत चिकित्सा शिक्षक के 434 पद और रेजिडेंट के 607 पड़ भरे जाएंगे। वहीं शैक्षणिक संवर्ग सुपर स्पेशियलिटी के तहत चिकित्सा शिक्षक के 81 और रेजिडेंट के 134 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा गैर शैक्षणिक संवर्ग में 7669 नियमित एवं 1117 आउटसोर्सिंग के पदों पर भर्ती होगी।

डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में 4000 पदों पर भर्ती

इसी तरह डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी करीब 4000 पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक संवर्ग सामान्य विशिष्टता के तहत चिकित्सा शिक्षक एवं रेजिडेंट के कुल 680 पदों पर भर्ती होगी तो शैक्षणिक संवर्ग सुपर स्पेशियलिटी के तहत 123 चिकित्सा शिक्षक एवं रेजिडेंट को भर्ती किया जाएगा। गैर शैक्षणिक संवर्ग में 2751 नियमित और 308 आउटसोर्सिंग की भर्ती होगी।

यहां भी हुआ पदों का सृजन

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले चिकित्सा शिक्षा संस्थाओं में नर्सिग पाठ्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन एवं इंडियन नर्सिग काउसिंल मानकों की पूर्ति के लिए न्यूनतम आवश्यक मानव संसाधन के लिए भी पदों का सृजन किया गया है। निर्धारित मानदंडों के अनुसार कॉलेज ऑफ नर्सिग केजीएमयू के लिए शैक्षणिक संवर्ग के 10 नियमित पदों एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के आउटसोर्सिग के माध्यम से 47 पदों का सृजन किया गया है।

45000 पदों का हो चुका है सृजन

दूसरी तरफ प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के नियंत्रणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में एमसीआई एवं एनएमसी मानकों की पूर्ति व अस्पतालों के सुगम संचालन के लिए 2022-23 में 45 हजार पदों का सृजन किया गया है। इनमें संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान व उसके समतुल्य संस्थान शामिल नहीं हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!