सर्वदलीय बैठक में विस अध्यक्ष ने कहा-संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा से लोकतंत्र मजबूत होता है
लखनऊ (यूपी)। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक में 05 दिसम्बर, 2022 से शुरू हो रहे 18वीं विधानसभा के तृतीय सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहयोग मांगा। कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है।
उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी विधानसभा है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक मानक और आदर्श भी उपस्थिति करती है। इस सर्वदलीय बैठक विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से कहा कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखें और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें।
कहा कि जिस तरह पूर्व के सत्रों में सहयोग मिला है, वैसे ही सहयोग की उम्मीद इस बार भी है। इस अवसर पर सभी दलीय नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्य शैली की सराहना करते हुए कहा कि आपके दिशा निर्देशन में विधान सभा में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि भविष्य में भी नये प्रयोग के साथ विधानसभा में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस बात पर विधान सभा अध्यक्ष ने अपनी सहमति व्यक्त की।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता के साथ विकास को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप सभी दलीय नेताओं से सदन में शान्तिपूर्ण सहयोग करने की अपील की।
बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के स्थान पर मनोज पाण्डेय, राष्ट्रीय लोक दल के नेता प्रदीप, अपना दल (सोनेलाल) के नेता राम निवास वर्मा, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के नेता संजय निषाद एवं श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना,’ जनसत्ता दल (लोकतान्त्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भईया’, बहुजन समाज पार्टी के नेता, उमाशंकर सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…