July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उसरा बाजार इंडस्ट्रियल एस्टेट का होगा कायाकल्प अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत होंगे कार्य

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण, कहा-उसरा बाजार इंडस्ट्रियल एस्टेट में उद्यमियों को आकर्षित करने की आपार संभावनाएं मौजूद हैं

देवरिया (यूपी)। यूपी में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए सोमवार को विधान भवन में 3378954.67 लाख के अनुपूरक बजट पेश होते ही देवरिया जनपद के उसरा बाजार में स्थापित इंडस्ट्रियल एस्टेट के ढांचागत संरचना को भी मजबूती देने की रफ्तार को पंख लग गया। हो भी क्यों नहीं योगी सरकार के पेश बजट में औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निजी इंडस्ट्रियल पार्क व हब के तौर पर विकसित करने के लिए ₹8000 करोड़, स्टार्टअप और इन्क्यूबेटर के लिए 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

डीएम ने जितेंद्र प्रताप सिंह ने उसरा बाजार का निरीक्षण किया और बताया कि राज्य सरकार की नीति के अनुरूप औद्योगिक आस्थान में ढांचागत संरचना को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कहा अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत उसरा बाजार इंडस्ट्रियल एस्टेट का कायाकल्प होंगा…और कहा कि यहां कि सड़कें चौड़ी होंगी, इंटरलॉकिंग के कार्य कराए जाएंगे और इसके प्रवेश द्वार को भव्य बनाया जाएगा। यह क्षेत्र रौशनी से गुलजार रहे, इसके लिए आधा दर्जन हाइमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी।

डीएम ने मीडिया को बताया कि अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 86.70 लाख रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित तीन ग्रीन बेल्ट स्थल की चहारदीवारी बनायी जाएगी। इन तीन स्थलों के माध्यम से इंडस्ट्रियल एस्टेट में 9.75 एकड़ का ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा। परियोजना का एस्टीमेट तैयार हो चुका है। औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में 44 लाख रुपए की लागत से भव्य प्रवेश द्वार बनाने की योजना है। प्रवेश द्वार की डिजाइन को स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

बताया कि 166.20 लाख रुपए से इंडस्ट्रियल एस्टेट के मुख्य मार्ग का कायाकल्प किया जाएगा। इसमें मार्ग चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण एवं  इंटरलॉकिंग का कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 1.90 करोड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल एस्टेट के सभी सात मार्गों के कुल 1476 मीटर मार्ग का जीर्णोद्धार होगा। इस कार्य को मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

इंडस्ट्रियल एस्टेट में 20.22 लाख रुपए की लागत से जनसुविधा के दृष्टिगत एक आधुनिक टॉयलेट का निर्माण भी प्रस्तावित है। इंडस्ट्रियल एस्टेट में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। 16 मीटर की ऊंचाई पर लगने वाली 6 हाई-मास्ट लाइट को लगाने का कार्य इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा।

डीएम ने यूपीसीडा के अधिकारियों को समस्त कार्यों को शासन की मंशानुरूप उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उसरा बाजार इंडस्ट्रियल एस्टेट में उद्यमियों को आकर्षित करने की आपार संभावनाएं मौजूद हैं। जनपद के औद्योगिक विकास की दृष्टि से यहां उद्योग हेतु अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक एससी पांडेय, अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन तथा राजीव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!