April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में देर रात हमलावरों ने युवक को मारी गोली,गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

देवरिया (यूपी)। लेन-देन को लेकर सोमवार की देर रात में एक युवक को गोली मारने की खबर है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। जख्मी युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।  बताया जाता हैकी हमलवार पहले से इसकी प्लानिंग कर रखे थे, वारदात स्थल के आसपास पहले से घात लगाए बैठे थे।

घटना की सूचना पर सीओसीटी श्रीयश मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और मामले जानकारी ली।

सीओसीटी ने बताया की घायल युवक जमीन का काम करता था। पैसे के लेनदेन में गोली चली है। हमलावरों का नाम युवक ने बताया है। मामले की जांच की जा रही है।

खबर में मुताबिक बताया जाता है कि देवरिया खास मुहल्ला निवासी पवन पांडेय (32) पुत्र शशिकांत पांडेय बाइक से अपने एक दोस्त के साथ रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पांडेय चक किसी कार्य से गए थे। उधर से देर रात में लौट रहे थे कि रास्ते में पांडेय चक चौराहे पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने बाइक रुकवायी और गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग मौके की तरफ दौड़े जबतक हमलावर फरार हो गये।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!