देवरिया में मासूम का अपहरण कर हत्या, सूचना चस्पा कर अपहर्ताओं ने लिखा-बेटा चाहिए तो 30 लाख दो

देवरिया (यूपी)। जनपद में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सात वर्षीय छात्र नाशिर को अपहरण करने की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। अपहर्ताओं ने बाकायदा नोटिस चस्पा कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। ये नोटिस मोहल्ले में स्थित मजार के पास गुमटी पर अपहरण करने व फिरौती मांगने की सूचना चस्पा की थी। इसके बाद परिजनों ने सदर कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी थी।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कसया बाईपास रोड निकट कृष्णा कालोनी निवासी ईद मोहम्मद के पुत्र नाशिर ( 7 ) वर्ष शहर के मालवीय रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया में पढ़ाई करता था। वह बीते चार दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे घर के सामने खेल रहा था, अचानक लापता हो गया। उधर परिजन मासूम नासिर की जगह जगह तलाश में जुटे थे।
इसी दौरान घरवालों को पता चला कि मजार के समीप गुमटी पर लगी नोटिस चस्पा है, जिस पर लिखा था कि बकरीदन भाई, तुम्हारे लड़के को उठाने के लिए मोहल्ले के एक आदमी ने एक लाख रुपये दिए हैं। यदि तुमको लड़का चाहिए तो 30 लाख रुपये लेकर 10 दिसंबर को कुशीनगर के नैका छपरा, मदरहां चौराहा के पास कसया एयरपोर्ट के मैदान में कहीं पर रख देना। पैसे रखकर वापस घर आ जाना। तुम्हारे लड़के को दुकान पर रख देंगे। यह आखिरी सूचना थी।
पुलिस ने मजार के अगल-बगल लगाए गए सीसी टीवी कैमरों को खंगाला। एक जगह कैमरे में दो लोग जाते हुए दिख रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की। पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में अपहरणकर्ता टूट गया और पुलिस को सही बात बताई और मासूम की हत्या करने की बात कबूली। उसके निशानदेही पर पुलिस ने थाना हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर गाव के पास पोखरे से मासूम का शव बरामद किया। अपरहरकर्ता रिस्ते में मासूम छात्र का भाई लगेगा।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एक सात साल के बच्चे को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया, इसमें जो मुख्य अभियुक्त है वह परिवार का रिस्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशहनदेही पर शव बरामद हुआ। पूछताछ में आगे और जो कुछ भी आएगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…