April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने देवरिया में किया बलिया से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

पूर्व आईपीएस एवं अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा-योगी सरकार ने लोकतंत्र का पूरी तरह से गला घोंट दिया है  

यूपी। जनपद देवरिया से खबर है कि पूर्व आईपीएस एवं अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बलिया से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बलिया से ही क्यूं तो, जवाब में उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव गोरखपुर से लड़ने को ठाना तो सात माह जेल में बिताना पड़ा। ऐसे में यदि बनारस से लड़ने की बात किया तो सात साल जेल में बिताना पड़ेगा, इसलिए बलिया से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर शनिवार को देवरिया के दौरे पर थे। यहां सीसी रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर पार्टी की बैठक के बाद वह मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान वह प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर दिखे। सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार सिर्फ बात करती है, काम नहीं। सरकार ने लोकतंत्र का पूरी तरह से गला घोंट दिया है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार विरोधियों और विपक्षियों पर बुल्डोजर चलवा रही है। इस सरकार में पुलिस बल की जो भी एजेंसी है, वह विपक्षी दलों, आलोचकों, समीक्षकों और पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उनके नेता बड़े-बड़े गुनाह कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सीएम योगी की मंशा प्रदेश में भय व्याप्त कर राज करना है।

पूर्व आईपीएस ने कहा कि जैसे अंडा हॉफ फ्राई और पूल फ्राई होता है, वैसे एनकाउंटर में एक नए शब्द का इजाद हुआ है। हॉफ और फूल एंनकाउंटर। पैसा लेकर हॉफ और फूल एनकाउंटर की शिकायतें आ रही हैं। पैसे के लिए लोगों को हॉफ फ्राई के लिए उठाया जा रहा है और पैसा न मिलने पर फूल फ्राई कर दिया जा रहा है। ऐसे में यह कयास लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस तरह का पुलिसिया राज चल रहा है। कहा सरकार लोगों को दिग्भ्रमित कर अपना उल्लू सीधा कर रही।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!