April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जमीनी हकीकत की पड़ताल में खुली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, इमरजेंसी ड्यूटी से गायब मिले 10 डॉक्टर व 23 कर्मी

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

देवरिया (यूपी)। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल हुई, तो पता चला कि इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात जनपद के 10 मेडिकल अफसर सहित 23 स्वास्थ्यकर्मी अपनी जवाबदेही से गायब मिले। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे लापरवाह सभी कर्मचरियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार की देर रात जनपद के सीएचसी और पीएचसी पर इमरजेंसी सेवा में तैनात डॉक्टरों और कर्मचरियों की उपस्थिति की जमीनी जानने के लिए सघन अभियान चलाया था, जिसमें सच्चाई सामने आ गई।

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि शनिवार की रात एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने डीएम के निर्देश के क्रम में रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थिति की जांच की, जिसमें 4 डॉक्टर सहित 11 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित रहने वालों में डॉ. अनुपम दुबे, डॉ. अनुभूति चतुर्वेदी, डॉक्टर वाईपी यादव, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. सलाउद्दीन खान, अखिलेश सिंह, बीके त्रिपाठी, वीरेंद्र सान्याल, आनंद कुमार, यशवंत सिंह, काशी प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य अनुपस्थित मिले।

सीएमओ ने बताया कि बीडीओ सदर ब्लॉक की जांच में मझगवां स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी में तैनात डॉ. चन्द्रप्रकाश आर्य, नर्स सरिता व चौकीदार अनुपस्थित मिले। एसडीएम सदर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर की जांच की, जिसमें डॉ. नवीन सिंह एवं डॉ. आकृति दुबे अनुपस्थित मिलीं। यहां एक वार्ड बॉय भी ड्यूटी से गायब मिला। एसडीएम बरहज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 3 डॉक्टर अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों में डॉक्टर मूलचंद डॉ. एसपी गुप्ता एवं डॉ. शैलेंद्र कुमार शामिल थे। पथरदेवा में एक वार्ड बॉय व सलेमपुर में इमरजेंसी में तैनात 2 स्टॉफ नर्स ड्यूटी से नदारद मिलीं। सीएमओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!