यूपी : मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से बचने का उपाय तलाशेंगे यूनानी चिकित्सक

चारबाग स्थित एक होटल में आयोजित नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) यूपी स्टेट यूनानी फोरम की बैठक में 18 मंडलों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
लखनऊ (यूपी)। यूनानी चिकित्सक आईएम तब्बाब ने कहा कि हमें आधुनिक युग में मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को यूनानी से रिलेट करते हुए उनसे बचने के उपाय तलाशने पर जोर देना चाहिए। ताकि यूनानी पद्वति से मोटापा, शुगर, फैटी लीवर, अर्थराइटिस रोगों का सफल उपचार हो सके। हम यूनानी चिकित्सकों को इस पर शोध करने की जरुरत है। मौका था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) यूपी स्टेट यूनानी फोरम की बैठक का। रविवार को चारबाग स्थित अम्बर होटल में आयोजित नीमा यूनानी फोरम उत्तर प्रदेश की पहली बैठक में प्रदेश के सभी 18 मंडलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संगठन की ओर से सभी नए पदाधिकारियों का इस्तकबाल माला पहनाकर किया गया।
इस दौरान यूनानी विधा के उत्थान और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में यूनानी की सहभागिता पर ज़ोर देने का निश्चय किया गया। इसके साथ ही भारत की जनता को कम से कम मूल्य पर यूनानी चिकित्सा पद्वति से इलाज मुहैया कराने के निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार के साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोगों को सरल एवं सुगम चिकित्सा प्रदान करने वाले रास्तों को खोजने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर नीमा यूनानी फोरम यूपी अध्यक्ष डॉक्टर शकील ने संगठन की एकता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम लोगों की समस्याओं को जानेंगे और शासन स्तर पर उसे हल कराने की कोशिश करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों में डॉ. सलमान खालिद (चीफ एक्जीक्यूटिव), डॉ. शकील अहमद (अध्यक्ष), डॉ. तब्बाब (महासचिव), डॉ. मौलाना जाहिद हुसैन, हाथरस (ट्रेजरर), डॉ. निहाल अहमद (उपाध्यक्ष) लखनऊ, डॉ. शुजा उर रहमान अलीगढ़, डॉ. नसीम अहमद हाथरस, डॉ. विनय दीक्षित हाथरस, डॉ. सद्दाम इंसाफ हापुड़, डॉ. असलम सानी अमरोहा, डॉ. वसीम सैफी, डॉ. फैज काजमी अमरोहा, डॉ. राही, डॉ. जावेद कुरैशी बरेली, डॉ. नजम अली खान शाहजहांपुर, डॉ. एस मुबाशशीर हसन, डॉ. मुबस्सिर खान लखनऊ, डॉ. एजाज अहमद प्रतापगढ़, डॉ. जुबैर अहमद बहराइच, डॉ. शमी अख्तर गोरखपुर, डॉ. जफर अनीस देवरिया, डॉ. आरिफ मिर्जापुर, डॉ. मौलाना जफीर बिजनौर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। डॉक्टर जाहिद हुसैन इस अवसर पर यूनानी पद्वति फोकस होकर कार्य करने की सलाह देते हुए बैठक में शिरकत करने वाले सभी यूनानी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉ. सलमान खालिद ने सभी का स्वागत किया।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…