April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नये वर्ष में होगा जिला लीग प्रतियोगिता : डॉ. राधेश्याम शुक्ला

देवरिया (यूपी)। देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. राधेश्याम शुक्ला ने कहा की देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नये वर्ष में 12 फरवरी 2023 से जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले की कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेगी

डॉ. शुक्ला शुक्रवार को कोतवाली रोड स्थित एक जलपान गृह पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा को वर्तमान में एसोसिएशन के तत्वावधान में रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर 16 अजहर चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जा रहा है,जिसमें देवरिया,गोरखपुर, मऊ जनपद की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं जिसमें विजेता व उप विजेता टीम को ट्फी के अलावां प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं कराने का मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि जनपद के खिलाडियों को प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले व जनपद का नाम रोशन हो। कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य जनपद के खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने तथा जनपद की पहचान बनाने की है। प्रेस-वार्ता के दौरान देवरिया क्रिकेट क्लब के कोच नीरज बाजपेई, सर्वश नाथ त्रिपाठी, अभय वर्मा, अतुल वर्मा, विनय गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, राजेश गुप्ता, केडी मिश्रा, राहुल तिवारी सिहत वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!