July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा, पुतला फूंककर दर्ज कराया विरोध

  • बिलावल भुट्‌टो मानसिक दिवालियापन का शिकार है : भूपेंद्र सिंह चौधरी
  • देवरिया में सुभाष चौक पर धरना देकर भापाईयों ने की निंदा

यूपी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो जरदारी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी करने के एक दिन बाद शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुखयलयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर बिलावल का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के राज्य मुख्यालय से अटल चौक तक विरोध मार्च निकाल कर बिलावल का पुतला जलाया गया। यहां प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के सामने कहा कि बिलावल भुट्‌टो मानसिक दिवालियापन का शिकार है। देवरिया जनपद मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पर धरना देकर भापाईयों बिलावल की टिप्पणी की सार्वजिनक निंदा की।

प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी निन्दनीय है : रविंद्र कुशवाहा

सुभाष चौक पर धरने को संबोधित करते हुए सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को घेरने में असफल रहे बिलावल भुटटो का प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी निन्दनीय है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। यह भारत का अपमान है।

आतंकवाद को प्रोत्साहन देने का काम करता रहा है पाकिस्तान : सदर विधायक

सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान कई दशकों से आतंकवाद एवं आतंकवादी संगठनों को लगातार शरण एवं प्रोत्साहन देने का काम करता रहा है। विश्व में इस वजह से अलग थलग पड़ चुका पाकिस्तान अब घबराहट में हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी कर रहा है।

आतंकवादी छवि के कारण विश्व विरादरी में उपेक्षित हो गया है पाकिस्तान : सुरेंद्र चौरसिया

विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि आज भारत की साख पूरे दुनिया मे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ रही है। पाकिस्तान अपने आतंकवादी छवि के कारण विश्व विरादरी में उपेक्षित हो गया है। इसी कारण वह भारत और प्रधानमंत्री पर ओछी टिप्पणी कर रहा है।

अंतर कलह से पाकिस्तान में इन दिनों सदमे है : सभाकुंअर

विधायक भाटपाररानी सभाकुंअर कुशवाहा ने कहा कि पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और वित्तीय हालात दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। पाकिस्तान में इन दिनों भयंकर अंतर कलह और सिर फुटव्वल की स्थिति है, जिससे वह सदमे में जा चुका है। इसलिए वो बार-बार भारत पर ओछी टिप्पणी करता है।

पीएम पर की गई बिलावल की टिप्पणी निन्दनीय है : नप अध्यक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि पाक विदेश मंत्री बिलावल ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर जो टिप्पणी की है वह निन्दनीय है।

बिलावल के विरोध में दिए गए धरने में ऐ नेता भी रहे मौजूद  

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही, अभिजीत उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह, गंगा कुशवाहा, अजय कुमार दूबे, संतोष त्रिगुणायक, अजय शाही, राजेश कुमार मिश्र, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, रविन्द्र किशोर कौशल, प्रमोद शाही, निर्मला गौतम, महेश मणि, भूपेन्द्र सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, रितु शाही, नित्यानंद पाण्डेय, प्रमिला सिंह, रामदास मिश्र, नवीन सिंह, धनुषधारी मणि, अंकुर राय, विष्णु अग्रवाल, प्रेमशीला तिवारी, अभय नाथ तिवारी, राहुल मणि, बंटी जायसवाल, प्रवीण मल्ल, सुधांशु रंजन मिश्र, संजय सिंह, रंजीत सिंह, आदित्य मणि, रूपम पाण्डेय, एजाज अहमद, गोविन्द चौरसिया, पिन्टू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, तेजबहादुर पाल, सुधीर श्रीवास्तव, राहुल कुमार मौजूद रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!