October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सीडीओ ने छात्र-छात्राओं को किया मेडिकल इंजीनियरिंग, प्रशासनिक सेवा में आने के लिए प्रेरित

ओरिएंटल इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीडीओ ने किया वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ  

देवरिया (यूपी)। अमेठी खोराराम रोड स्थित ओरिएंटल इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर व पुष्प अर्चन कर किया। बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ ने मेडिकल इंजीनियरिंग, प्रशासनिक सेवा में आने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही उन्हें खेलकूद के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। समारोह में अनीता मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्या, बीएन पब्लिक स्कूल, नीरज मणि त्रिपाठी प्रबंधक, विनीत मणि त्रिपाठी निदेशक, शिवनायक मणि त्रिपाठी प्रबंध निदेशक, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

खेल का शुभारंभ 100 मीटर रेस से हुआ। इसमें शिशु वर्ग में रत्नेश मिश्रा प्रथम, प्रिंस चौरसिया द्वितीय, आलोक यादव तृतीय बालिकाओं में अनुकृति मणि प्रथम, प्रीति मौर्या द्वितीय, अंतिमा यादव ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग बालकों में नीरज प्रथम, शिव शंकर द्वितीय, शिवम विश्वकर्मा तृतीय, बालिका वर्ग में अंकिता यादव प्रथम, जागृति द्वितीय, ज्योत्सना तृतीय, किशोर वर्ग बालकों में रितेश प्रथम, बेचन द्वितीय, अनिकेत तृतीय, बालिकाओं में मनीषा प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, शिवानी यादव तृतीय, तरुण वर्ग में अरुण यादव प्रथम, अभिनव सिंह द्वितीय, विवेकानंद तृतीय रहे।

बालिकाओं में अर्चना निषाद प्रथम शिवांगी गुप्ता द्वितीय अंशिका यादव तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शूटर्स टीम विजेता रहे। इनमें अभिनव दीपक, सत्यम, हनुमान, बेचन, सुमित खिलाड़ी रूप में रहे और स्मैसर्श टीम रनर रहे जिनमें राजवीर, विकास, आकाश, ऋषभ, प्रकाश और अमितेश मौजूद रहे। रिले रेस, खो खो, कबड्डी की प्रतियोगिताएं क्रमशः शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग ,तथा तरुण वर्गों में संपन्न हुई।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!