July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सपा प्रमुख Akhilesh ने कहा : पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है, किसानों को खाद नहीं मिल रही है

लखनऊ (यूपी)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 6 वर्षों से किसानों को झूठा दिलासा देते रही है। किसान चौतरफा संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों ने किसानों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है।

सपा प्रमुख ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के समय पहले डीएपी नहीं मिली और अब यूरिया नहीं मिल रही है। इस ठंड में खाद के लिए किसानों को लाईन लगानी पड़ रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!