November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

BJP National Executive Meet : हिंदुत्व के कोर एजेंडे के साथ-साथ सामाजिक न्याय का कॉकटेल…

BJP National Executive Meet में भाजपा ने हिंदुत्व के अपने कोर एजेंडे के साथ-साथ सामाजिक न्याय का कॉकटेल तैयार कर इसे अपने एजेंडे में शामिल कर लिया है। खबर है कि सोमवार को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा ने अपने कोर एजेंडे के साथ-साथ सामाजिक न्याय (Social Justice) के एजेंडे को भी शामिल कर लिया है। भाजपा ने अपनी अगड़ी जातियों की छवि को तोड़ने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों के मंत्रिमंडल और सरकारी योजनाओं में सभी जातियों-वर्गों को साथ लेने की पहल की है।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 का वर्ष बहुत महत्त्वपूर्ण है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि इनकी जीत के लिए पुरजोर तैयारियां की जा रही हैं। एक-एक कर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं।

पहले दिन की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में बताया कि देश में 1.30 लाख कमजोर बूथों की पहचान की गई है। इनमें से 70 हजार बूथों को मजबूत करने का काम किया जा चुका है और बाकी पर काम चल रहा है। हम इन पर मजबूत होकर सभी राज्यों और इसके बाद लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।

संकेत मिल रहे हैं कि बैठक में आर्थिक प्रस्ताव में दुनिया में आसन्न आर्थिक संकट के बीच गरीब कल्याण जारी रहने और विकास को बनाए रखने की नीतियों को प्राथमिकता दी जा सकती है और जी-20 की बैठक के जरिए देश की छवि महत्त्वपूर्ण बनाने और इसमें हर देशवासी की भूमिका सुनिश्चित करने की कोशिश की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…दलों के दलदल में फंसा पिछड़ा समुदाय, भविष्य में कौन होगा झंडाबरदार…?

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!