देवरिया में खाद की दुकानों पर छापा, बंद दुकानों के मालिकों को नोटिस

देवरिया (यूपी)। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कई खाद दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में बंद दुकानों के मालिकों को नोटिस जारी कर चेतवनी दी गयी है। जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि जनपद के ब्लॉक देसही देवरिया में स्थापित खाद दुकान आईएफएफडीसी बरवामीर छापर, किसान खाद भण्डार बरवामीर छापर, इफको ई-बाजार पकड़ी बीरभद्र, सच्चिदानन्द खाद भण्डार पकड़ीबीर भद्र, कुशवाहा खाद भण्डार देसही देवरिया एवं विपिन खाद भण्डार देसही देवरिया, सा.स.स. लि. देसही देवरिया दुकानों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान कुशवाहा खाद भण्डार देसही देवरिया, विपिन खाद भण्डार देसही देवरिया एवं सा.स.स. लि. देसही देवरिया के सचिव द्वारा खाद दुकान पबन्द कर पलायित हो जाने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
इस दौरान सभी खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि जो किसान यूरिया के साथ अन्य उत्पादों को लेना चाहें, उन्हें ही दिए जाएं, जो नहीं लेना चाहते हैं उन्हें जबरजस्ती न दी जाए। साथ ही स्टाक वोर्ड/रेट बोर्ड व पीओएस मशीनों की भी जांच की गयी। विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए गए है कि किसानों को उनके आधार कार्ड पर पीओएस मशीन से ही खाद की बिक्री करें और राशिद उपलब्ध कराएं।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वे दुकानों पर हर हाल में फलेक्स बोर्ड (रेट बोर्ड) लगाए व खाद की मात्रा व दर अवश्य अंकित करें। अगर किसी विक्रेता द्वारा अधिक दर पर या जबरन टैगिंग कर विक्रय किया जाता है या कालाबाजारी की जाती है, तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…