July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नहीं रहे वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट एसएम पारी, देवरिया में पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

देवरिया (यूपी)। प्रेस फोटोग्राफर क्लब लखनऊ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट एसएम पारी का कल लखनऊ में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, कुछ समय पूर्व उनका ऑपरेशन भी हुआ था। उनके निधन की ख़बर से पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर है। उनका नहीं रहना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।

उनके बारे में यह कहा जाता है कि वह सिर्फ पत्रकारों के बीच ही नहीं बल्कि राजनीतिक हस्तियों के भी प्रिय थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद कौशल किशोर सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

अपनी स्मृतियों के साथ यह दुनिया छोड़ गए एसएम पारी

एसएम पारी के असमय चले जाने की खबर पर वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस फोटोग्राफर क्लब देवरिया के प्रभारी राबी शुक्ला ने भावुक होकर कहा कि अब सिर्फ उनकी स्मृतियां ही हम सभी के बीच शेष है। वह सबकी मदद करते थे और पत्रकारों के साथ सदैव उनके हक़ के लिए खड़े रहते थे। यह कहते हुए उनकी आंखें भर आई कि बीते 10 नवंबर को धूम-धाम से उनका जन्मदिन मनाया था, उस वक्त ऐसा बिलकुल नहीं लगा कि महज दो महीने बाद उनके नहीं रहने की ख़बर आएगी। ख़बर बनाने वाला शख्स आज हम सभी के लिए ख़बर बन गया।

उनके निधन पर देवरिया में पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देवरिया के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, राकेश मणि, कमलाकर मिश्रा, कासिम अली, दुर्गेश जायसवाल, नदीम खान, संजीव शुक्ला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंघल सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!