November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एमएलसी चुनाव : देवरिया में पड़े 36.59% वोट, 21,949 वोटरों में से 8,032 मतदाताओं ने की वोटिंग

देवरिया (यूपी)। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के तहत सोमवार को हुए मतदान में करीब 36.59 प्रतिशत वोटिंग की खबर है। इस वोटिंग में कुल 21,949 मतदाताओं में से 8,032 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 14,536 पुरुष मतदाताओं में से 6,043 तथा 7,413 महिला मतदाताओं में से 1,989 ने वोटिंग की।

वोटिंग के दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। विकास खंड बैतालपुर, गौरीबाजार, रुद्रपुर, बरहज, भागलपुर व सलेमपुर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया का ल जानते रहे।

मतदान पेटिकाएं कलेक्ट्रेट सभागार से नामित नोडल मजिस्ट्रेट की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के साथ गोरखपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में भेज दी गई। मतगणना आगामी 02 फरवरी को होगी।

ज्ञातव्य हो कि जनपद में मतदान के लिए कुल 17 मतदान केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए थे। मतदान कार्य को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नामित सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे दिन अपने तैनाती क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाई।

उधर, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने गौरी बाजार ब्लॉक मुख्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव के संबन्ध में की गई व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताया। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, बीडीओ विवेकानंद मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!