November 24, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रभारी मंत्री ने सरकार की गाइड लाइन वाले थर्मामीटर से टटोली विकास की रफ्तार और कानून व्यवस्था की नब्ज

समीक्षा के दौरान प्रभारी व परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा अपने कार्यां में शिक्षा विभाग विशेष रूप से ध्यान दे और जनपद में चीनी मिल बने, इसके लिए डीएम प्रयास करें

देवरिया (यूपी)। प्रभारी व परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सरकार की गाइड लाइन वाले थर्मामीटर से जनपद में चल रहीं विकास योजनाओं की रफ्तार और कानून व्यवस्था की नब्ज टटोली। इस दौरान उन्होंने एक तरफ रिजल्ट ओरिएंटेड कार्य को लेकर पुचकारा तो दूसरी तरफ जिम्मेदारों को चेताया कि तय टाइम लाइन के अंदर कार्य पूरे होने चाहिए, इसमें शिथिलता कतई नहीं होनी चाहिए। यानी किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

उन्होंने जिम्मेदारों का हौसला ऑफजाई करते हुए कहा कि मैं शासन और प्रशासन के बीच में कड़ी के रूप में कार्य करुंगा, जो भी समस्या आएगी उसका समाधान कराने का प्रयास करुंगा, ताकि विकास की गति बनी रहे। प्रभारी मंत्री ने जिम्मेदारों को जनप्रतिनिधियों से संवाद बढ़ाने का पाठ पढ़ाया। कहा टीम भावना के साथ करें, इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे और कार्यों में और बेहतर प्रगति आएगी। इससे जनपद को विकास में अग्रणी रखा जा सकेगा।

जनपद के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने गुरुवार को विकास भवन के गांधी सभागार में योजनाओं की समीक्षा की। कहा अधिकारी आपसी तालमेल व टीमभाव के साथ कार्य करते हुए विकास एवं निर्माण कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। जो भी जन आंकाक्षी व कल्याणकारी योजनायें संचालित हैं, उन्हें सभी पात्रों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाएं। कहा कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्साहजनक कार्य हुए हैं। कई मदों में प्रदेश में श्रेष्ठतम रैकिंग भी प्राप्त हुई है, इसे बनाए रखने के साथ-साथ और बेहतर करने की जरुरत है। शिक्षा विभाग को अपने कार्यां में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यता है। चीनी मिल बने, इसके लिए डीएम को प्रयास किए जाने को कहा।

समीक्षा के दौरान परिवहन मंत्री ने देवरिया-पकड़ी-बरांव मार्ग, देवरिया-बेलडाढ़, पकडी-भलुअनी, एकौना से पचरुखा मार्ग की खराब स्थिति की जानकारी ली और इनकी मरम्मत व निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मोहन सेतु के निर्माण कार्य को भी पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। भागलपुर पुल बार-बार खराब न हो, इसके लिए स्थायी समाधान करने का टास्क दिया।

रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने ट्रांसफॉर्मर के प्रतिस्थापन निर्धारित समय में कराये जाने व धान क्रय से जुडी समस्याओं को रखा। डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद की पूरी टीम की ओर से प्रभारी मंत्री का आभार जताया। कहा पूर्वांचल के शीर्ष जनपदों में इस जिले को भी बनाये रखने के लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व तन्मयता के साथ प्रयास करेंगे। आश्वस्त किया कि जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसका होगा।

एसपी संकल्प शर्मा ने कानून व्यवस्था में प्रगतियों की और सीडीओ रवींद्र कुमार ने एजेंडावार उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जितेन्द्र प्रताप राव, सीएमओ डॉ. राजेश झा, डीडीओ रविशंकर राय, डीआईओएस विनोद राय, डीसी मनरेगा बीएस राय, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव,  मृत्युंजय चतुर्वेदी, डीपीओ कृष्णकान्त राय, अधीक्षण अभियंता विद्युत जीसी यादव, बीएसए हरिश्चन्द्र नाथ, डीएओ मो. मुजम्मिल, अधिशासी अभियंता एनके जाडिया, ईओ रोहित सिंह सहित विभिन्न विभागों व कार्यदायी संस्थाओं से जुडे के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने जनपद के उद्यमियों के साथ भी बैठक की और उन्हें प्रदेश सरकार की उद्यमी फ्रेंडली नीतियों की जानकारी दी। कहा प्रदेश सरकार के प्रत्यनों के फलस्वरूप पूरी दुनिया से बड़ी मात्रा में निवेश प्राप्त हो रहा है। इससे प्रदेश की आर्थिक विकास की गति को नई ऊंचाई मिलेगी और लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक रूप से सुधार होगा। उन्होंने उद्यमियों से प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!