July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 : 165 निवेशकों से 1750 करोड़ रुपए के निवेश का मिला प्रस्ताव

देवरिया : निवेश कुंभ में जनपद के ओडीओपी उत्पाद सजावटी वस्तुओं की लगाई गई प्रदर्शनी

यूपी को नए भारत की ग्रोथ इंजन बनाने की कड़ी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के महाकुभं की झलक प्रदेश के जनपदों में दिखी। देवरिया के टाउन हॉल ऑडिटोरियम में सजीव प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुनकर लाेग प्रदेश के विकास की नई गाथा के साक्षी बने। इस दौरान उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि निवेश सारथी पोर्टल पर 165 निवेशकों ने 1750 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इससे लगभग 5500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। जनपदस्तरीय निवेश कुंभ में जनपद के ओडीओपी उत्पाद सजावटी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि जनपद में एग्रो बेस्ड नए उद्यम स्थापित होने से लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही किसानों को भी उनके उपज की अच्छी कीमत मिलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 प्रदेश की विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की सेक्टर स्पेसिफिक नीतियों ने विभिन्न उद्योगों को प्रोत्साहन दिया है। देश का हर छठा नागरिक यूपी का है। ऐसे में प्रदेश में उपभोक्ताओं की बड़ी तादाद मौजूद है, जो निवेशकों को लुभाने में सक्षम है। कुशल मानव संसाधन, एक्सप्रेस-वे का जाल, एयरपोर्ट, वाटर-वेज, विद्युत, उर्वरा भूमि सहित वे सब कुछ उपलब्ध हैं जो विनिर्माण उद्योग की पहली शर्त्त है।

उन्होंने ने कहा कि जनपद में 1952 में पहला औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हुआ था जनपद की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थिति विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल है। जनपद में पूर्वांचल का ग्रोथ इंजन बनने की संभावना है। जिला प्रशासन उद्यमियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। डीएम ने औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार में हाल के दिनों में हुए परिवर्तन का उल्लेख भी किया।

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की मजबूत स्थिति है। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ी है। अपराधियों का मनोबल गिरा है। निवेशक प्रदेश में खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ रवींद्र कुमार ने उद्यमियों से इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियों का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष जेपी जयसवाल ने अपने 30 साल के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि पहली बार अनुभव हो रहा है कि सरकार हर तरह से उद्यमियों का सहयोग कर रही है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के अथक मेहनत का ही परिणाम है कि प्रदेश में दुनिया भर से निवेश आ रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने एमएसएमई नीतियों में सरलीकरण किया है, जिससे लघु एवं मध्यम उद्योग को अच्छा खासा लाभ होगा।

उन्होंने पीपीपी मॉडल पर निजी क्षेत्रों को औद्योगिक आस्थान स्थापित करने की नीति को प्रोत्साहन देने की सराहना की। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजेश झा, उद्यमी विनीत कुमार शाही, सीआईए देवरिया के अध्यक्ष शक्ति कुमार गुप्ता, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, डीएचओ राम सिंह, सीवीओ अरविंद कुमार वैश्य सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं युवा उपस्थित थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!