December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम मोदी ने कहा-उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 साल में ही अपनी पहचान वेल्थ क्रिएटर के रूप में बनाई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया यूपी को नए भारत की ग्रोथ इंजन बनाने की कड़ी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के महाकुभं का उद्घाटन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सांसद के रूप में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। उत्तर प्रदेश की धरती गौरव शाली इतिहास, सांस्कृतिक वैभव समेटे हुए है। पहले प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य, घोटाला राज्य तथा खराब कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था पर प्रदेश ने पिछले 6 साल में ही अपनी पहचान वेल्थ क्रिएटर के रूप में, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, के रूप में पहचान बनाई है। प्रदेश जल्द ही 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जाना जाएगा। प्रधानमंत्री यूपी को नए भारत की ग्रोथ इंजन बनाने की कड़ी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के महाकुभं का उद्घाटन करने के बाद उद्वमियों को संबोधित कर रहे थे।

पीएम ने कहा कि यूपी में इज ऑफ ड्रइंग में काफी सुधार हुआ है। युवा आज मजबूत विकास के पक्षधर हैं तथा भारत को जल्द विकसित होना देखना चाहता है। भारत के ग्रोथ को ड्राइव को उत्तर प्रदेश मजबूत नेतृत्व दे रहा है। दुनिया के बड़े देशों से ज्यादे लोग उत्तर प्रदेश में हैं यह प्रदेश की मजबूती का बड़ा कारण है। समाज बहुत समावेशी हो चुका है तथा सरकारी प्रक्रियाएं भी बहुत सरल हो रही हैं।

पीएम ने कहा कि भारत दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म कर चुका है ताकि अनावश्यक रूप से होने वाली परेशानियों को खत्म किया जा सके। बजट में भी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रिकार्ड खर्च की बात की गयी है। ग्रीन ग्रोथ में सभी निवेशकों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने लोगों का ध्यान बजट में ऊर्जा उत्पादन को आवंटित 35000 करोड़ रुपये की तरफ भी दिलाया। भदोही की कालीन की विश्व में मांग तथा मोबाइल कंपोनेंट की सबसे ज्यादे मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश में हो रही। प्रदेश में रक्षा उत्पादों का उत्पादन भी बड़े स्तर पर प्रदेश में हो रहा। प्रदेश में डेरी, खाद्य प्रसंस्करण, आदि में बहुत सम्भावनाएं हैं।

सरकार का ध्यान है कि छोटे इनवेस्टर्स एग्री इंफ्राफंड का उपयोग बड़े स्तर पर करें। उन्होंने मोटे अनाज की विशेषता पर बात रखते हुए श्रीअन्न की बात कही। प्रदेश में 16 लाख युवाओं को स्किल मिशन के तहत ट्रेनिंग प्रदान की गयी है। अन्त में उन्होंने कहा कि यह निवेश सबके लिए शुभ हो, मंगल हो यही मेरी कामना है। भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और आगे कुछ दशकों तक यह बढ़ोत्तरी जारी रहेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!