इन्वेस्टर्स समिट में बोले योगी : उद्योगपतियों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ सरकार मजबूती से खड़ी है

लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के स्वरूप को रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला गया है। उद्योगपतियों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ सरकार मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री के मंत्र रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म व परफार्म मॉडल को अपनाते हुए प्रदेश ने बहुत सुधार किया है।
योगी ने कहा कि पिछले 6 वर्ष में उद्योग क्षेत्र में बहुत बड़ा सुधार हुआ है, इसी का नतीजा है कि अब तक इस निवेश सम्मेलन में 6343 निवेश एमओयू हुए हैं। इससे करीब 32 लाख करोड़ के निवेश होंगे, जिससे की लगभग 95 लाख नौकरियां सृजित होंगी। इससे पहले योगी ने प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया। साथ ही समिट में पार्टनर देशों के प्रति अभार जताया।
योगी ने बताया कि निवेश आकर्षित करने को दुनिया के 16 देशों में निवेश रोड शो आयोजित किए गए थे तथा देश के 10 बड़े महानगरों में भी निवेश रोड शो आयोजित किए गए। प्रमुख रूप से डेरी, खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा, कृषि उपकरण, हॉस्पिटैलिटी, आईटी क्षेत्रों में बड़े निवेश हुए हैं।
उन्होंने विकसित किये गये विभिन्न निवेश पोर्टल जैसे निवेश सारथी, निवेश मित्र तथा ऑनलाइन इंसेंटिव की बात रखी तथा उद्योग मित्र तैनाती की बात कही। कहा कि प्रदेश ने अपने निर्यात को दोगुना किया है। उत्तर प्रदेश भारत की फूड बास्केट के रूप में जाना जाता है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…