लखनऊ विश्व विद्यालय : 16 फरवरी से प्रस्तावित स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की डेट शीट में बदलाव

लखनऊ (यूपी)। लखनऊ विश्व विद्यालय ने 16 फरवरी से प्रस्तावित स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की डेट शीट में बदलाव किया है। अब परीक्षाएं 23 फरवरी से होगी। बीए, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 फरवरी से बीएससी, और बीएससी होम्स साइंस, सीएनडी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की शुरुअत 24 फरवरी से होंगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी के मुताबिक केंद्र तय हो चुकें हैं, अब फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जारी किए गए हैं। परीक्षा प्रोग्राम वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड है।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि विश्व विद्यालय प्रशासन ने स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रस्तावित की थीं। वजह यह बताई जा रही कि इसकी डेट शीट को लेकर आपत्ति भी मांगी गई थी और दूसरी तरफ परीक्षा फॉर्म भरने एवं कॉलेजों को सत्यापन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सत्यापन की तिथि 14 फरवरी तक कर दी गई। ऐसे में परीक्षाओं की तिथि में भी बदलाव कर दिया गया है।
जानें बदलाव के बाद कब-कब तय हुई परीक्षा की तारीख…
- बीए पांचवां समेस्टर : 23 फरवरी से 7 अप्रैल तक
- बीकॉम पांचवां समेस्टर : 23 फरवरी से 3 मार्च तक
- बीएससी पांचवां सेमेस्टर : 24 फरवरी से 3 अप्रैल तक
- बीएससी होम्स साइंस, सीएनडी पांचवां सेमेस्टर : 24 फरवरी से 13 मार्च तक
- बीए तीसरा समेस्टर एनईपी : 27 फरवरी से 01 अप्रैल तक
- बीए प्रथम समेस्टर एनईपी : 27 फरवरी से 01 अप्रैल तक
- बीकॉम तीसरा समेस्टर-एनईपी : 27 फरवरी से 16 मार्च तक
- बीएससी व बीए तीसरा समेस्टर (एंथ्रोपोलॉजी, स्टेटिक्स, मैथमेटिक्स एनईपी) : 27 फरवरी से 24 मार्च
- बीएससी व बीए प्रथम सेमेस्टर (एंथ्रोपोलॉजी, स्टेटिक्स, मैथमेटिक्स एनईपी) : 27 फरवरी से 29 मार्च तक
- बीएससी होम साइस सीएनडी प्रथम सेमेस्टर : 27 फरवरी से 18 मार्च तक
- बीएससी होम साइस सीएनडी तृतीय सेमेस्टर : 27 फरवरी से 16 मार्च तक
- बीकॉम प्रथम सेमेस्टर : 28 फरवरी से 18 मार्च तक
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…