July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सात समुंदर पार की नजर देवरिया पर, न्यू टेक्नोलॉजी आधारित प्रोजेक्ट से होगा डेवलपमेंट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 लखनऊ में अमेरिका से आए निवेशकों का एक प्रतिनिधिमंडल देवरिया डीएम से मिला, जनपद में निवेश को लेकर हुई चर्चा

देवरिया (यूपी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 लखनऊ में सात समुंदर पार से आए निवेशकों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही की पहल पर जनपद के विकास को नई उड़ान देने के लिए देवरिया का दौरा किया। संयुक्त राज्य अमेरिका से आए चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की और जनपद में निवेश को लेकर चर्चा की।

खबरके मुताबिक बताया जाता कि प्रतिनिधिमंडल में SETU कैलिफोर्निया की फाउंडर एवं अप्रवासी भारतीय डॉ.. नंदिनी टंडन, डॉ. रॉबर्ट, डॉ. माइकल, मिस यूको शामिल रहीं। प्रतिनिधिमंडल ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक विमर्श किया और राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को जनपद की विशेषताओं एवं निवेश के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी।

SETU की फाउंडर डॉ. नंदिनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स के जरिए विभिन्न प्रकार के निवेश होंगे, इससे उत्तर प्रदेश देश का एक नया मॉडल प्रदेश बनेगा। यहां बहुत कुछ नया होगा और युवकों को रोजगार परक प्लेटफॉर्म मिलेगा। इसका लाभ सभी जिलों को भी मिलेगा। इसी क्रम में हम सभी लोग देवरिया निवेश के नये अवसर की तलाश में आये हैं।

डॉ. राबर्ट ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट, मैथमेटिकल स्किल्स जैसे कई विषयों, नई तकनीकी पर कार्य करेगी। डॉ. माइकल और मिस यूको ने भी स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा में न्यू टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्य करने का इरादा जताया। इस संदर्भ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल से विस्तृत चर्चा भी की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, अभिषेक राय आदि उपस्थित थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!