आजादी के अमृत काल में “नए यूपी” का प्रस्तुत बजट 2023-24 का आकार 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपए

यह बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय को जोड़ेगा : सीएम
लखनऊ (यूपी)। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल और आजादी के अमृत काल में “नए उत्तर प्रदेश” का प्रस्तुत बजट 2023-24 का आकार 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपए (6,90,242.43 करोड़ रुपए) है। जबकि राज्य सरकार का पिछले वर्ष का मूल बजट 6.15 लाख करोड़ रुपए और अनुपूरक बजट 33,769 करोड़ रुपए का था। इस बजट में प्रदेश की जनता की खुशहाली और उसकी तरक्की के साथ ही प्रदेश को आगामी वर्षों में वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लक्ष्य को साधा गया है। यह जमीन पर कितना उतरेगा यह तो समय बताएगा, लेकिन सत्ता पक्ष ने प्रतुत इस बजट को सराहा है, तो विपक्ष ने इसे चुनावी बजट करार दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रस्तुत ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय को जोड़ेगा। यह बजट पीएम मोदी जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला है। जबकि विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बजट को दिशाहीन बजट करार दिया है।
सपा प्रमुख ने ट्टवीट कर कहा है कि “दिशाहीन बजट जिसमें न वर्तमान की समस्याओं का सुलझाव है न भविष्य का रास्ता, न रोज़गार है न उसका विचार… ऐसे कैसे बनेगी 1 ट्रिलियन की इकॉनमी?”।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इन पंक्तियों के साथ “हमने तो समंदर के रुख बदले हैं। मोदी-योगी ने सोचने के सलीके बदले हैं। आप कहते थे कुछ नहीं होगा। हमने आपके भी सोचने के तरीके बदले हैं।“ के साथ अपने बजट भाषण का समापन किया।
एक नजर में देखें बजट
बजट का आकारः 6,90,242.43 करोड़ रुपए
नई योजनाओं पर खर्चः 32,721.96 करोड़ रुपए
कुल प्राप्तियां – 6,83,292.74 करोड़ रुपए
राजस्व प्राप्तियां – 5,70,865.66 करोड़ रुपए
पूंजीगत प्राप्तियां – 1,12,427.08 करोड़ रुपए
कर राजस्वः 4,45,871.59 करोड़ रुपए
राज्य कर राजस्वः 2,62,634 करोड़ रुपए
केंद्रीय करों में राज्य का अंशः 1,83,237.59 करोड़ रुपए
कुल व्यय (अनुमानित)- 6,90,242.43 करोड़ रुपए
राजस्व बचतः 68,511.65 करोड़ रुपए
राजकोषीय घाटाः 84,883.16 करोड़ रुपए।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय NDA सरकार ने प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने वाला 2023-24 का लोक कल्याणकारी बजट पेश किया है। इस बजट के माध्यम से प्रदेश के गरीब, किसान, महिला, मजदूर, आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास होगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस बजट से प्रदेश का समग्र और सर्वांगीण विकास होगा। महिलाओं नौजवानों, बुजुर्गों, किसानों और सर्व समाज के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उत्तर प्रदेश का बजट बनाया गया है।
प्राविधिक शिक्षा, बांट माप एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल ने प्रस्तुत बजट को लोक कल्याणकारी एवं ऐतिहासिक बजट बताया। कहा इस बजट में उत्तर प्रदेश के गरीब, वंचितों, पिछड़ों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, गांव-गरीब तथा कामगारों सहित सभी वर्गों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…