यूपी में सस्ती हो सकती है बिजली!
योगी सरकार और विद्युत उत्पादन निगम के प्रयास को मिली बड़ी सफलता
लखनऊ (यूपी)। प्रदेश की जनता के लिए राहत वाली खबर है, क्योंकि बिजली की दरें महंगी की जगह सस्ती होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि योगी सरकार और विद्युत उत्पादन निगम के प्रयास को बड़ी सफलता मिली है। इसका सीधा फायदा विद्युत उपभोक्ताओं को मिल सकता है।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि योगी सरकार के प्रयासों से अब पारीछा तापीय परियोजना के लिए सस्ती दरों पर कोयले की आपूर्ति हो सकेगी। बीसीसीएल की जगह एनसीएल से कोयला मिलने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे उत्पादन लागत में लगभग 400 करोड़ रुपए की कमी आएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा लम्बे समय से इसके लिये भारत सरकार के कोयला एवं विद्युत मंत्रालय के माध्यम से प्रयास किया जा रहा था। सस्ते कोयले के कारण पारीछा से उत्पादित विद्युत की उत्पादन लागत कम होगी जिससे 920 (250×2, 210×2) मेगावाट की पारीछा ईकाई से उत्पादित विद्युत की लागत में लगभग 400 करोड़ रुपए की प्रतिवर्ष कमी आएगी।
यूपी पावर कार्पोरेशन एवं उत्पादन निगम के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि पारीछा तापीय परियोजना उत्पादन निगम की बुन्देलखण्ड में स्थापित परियोजना है। इसके कोयले का अधिकांश लिंकेज भारत कोकिंग कोल लि० (बीसीसीएल) से है। बीसीसीएल का कोयला अन्य कोल कम्पनियों के सापेक्ष मंहगा पड़ रहा था, जिसके कारण पारीछा परियोजना की उत्पादित बिजली महंगी पड़ रही थी। लम्बे समय से केन्द्र सरकार के कोयला एवं विद्युत मंत्रालय से किए गए अनुरोध के परिणाम स्वरूप बीसीसीएल से प्राप्त होने वाला कोयला अब नार्दन कोल फील्ड लि० (एनसीएल) को स्थानान्तरित कर दिया गया है। पारीछा को लगभग 23.31 लाख टन कोयला बीसीसीएल से प्राप्त हो रहा है। कहा कि इस स्थानान्तरण के अनुसार कोयला आपूर्ति होने से निगम को लगभग 400 करोड़ रुपया प्रतिवर्ष उत्पादन लागत के व्यय में कमी आएगी। इससे प्रदेश को सस्ती बिजली प्राप्त हो सकेगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…