आगरा : छात्र-छात्राओं को तकनीकी के साथ जोड़ना नई शिक्षा नीति का उद्देश्य : उच्च शिक्षा मंत्री

आगरा। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि “शिक्षा का उद्देश्य हमें मात्र अध्ययनशील बनाना नहीं अपितु चिन्तनशील व मननशील बनाना है”। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को तकनीकि के साथ जोड़ना है। उच्च शिक्षा मंत्री ने उक्त बातें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में आयोजित 19वें वार्षिकोत्सव एवं टेबलेट वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा के प्राचार्य प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, आगरा- अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रोफेसर रेखा रानी तिवारी ने कहा कि बेहतर भविष्य का निर्माण केवल और केवल शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। छात्र-छात्राओं के तकनीकी ज्ञान के विकास में टैबलेट और स्मार्टफोन सहायक सिद्ध होंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मनीषा ने कहा कि महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन एवं उनमें नवाचार विकसित करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य एवं सांस्कृतिक प्रभारी द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अलंकरण, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य एवं नाटकों की प्रस्तुति से सभी को भाव-विभोर एवं मंत्रमुग्ध कर दिया।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…