October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Deoria : बजट लैप्स होने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

देवरिया (यूपी)। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कहा कि यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही, उदासीनता के कारण बजट का समर्पण होता है, तो उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा आवंटित बजट 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से व्यय कर अवशेष धनराशि नियमानुसार समर्पण किए जाएं। साथ ही समस्त विभागों में स्वीकृत/निर्माणाधीन परियोजनाओं में बजट डिमांड/एनओसी से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया जाए।

उक्त प्रकरण में जानबूझकर धनराशि व्यय किए जाने में हीला-हवाली करने वाले कर्मचारी या अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारण करने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज, अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग और जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय शामिल किये गए हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!