November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

समाज कल्याण ने 21.66 लाख विद्यार्थियों के खातों में भेजी 1316 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति

सभी पात्र छात्र छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जा रही है, जिन विद्यार्थियों के आवेदन शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित न किए जाने या अन्य तकनीकी कारणों से व्यवधान है। उनके लिए पुनः 15 अप्रैल से 15 जून के मध्य पोर्टल खोला जाएगा”

-असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश

लखनऊ (यूपी)। खबर है कि समाज कल्याण विभाग ने पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के 21,66,298 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की धनराशि रुपए 1316 करोड़ रुपए अंतरित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि सभी लाभार्थियों को उनके आधार बेस्ड खातों में यह धनराशि भेजी जा रही है। भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की 40% धनराशि का राज्य अंश एवं 60% केंद्रांश विद्यार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है।

खबर के मुताबिक बताया गया है कि साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समाज कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने वाले जिन विद्यार्थियों के आवेदन शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित न होने या अन्य किसी तकनीकी कारण से छात्रवृत्ति भेजे जाने में व्यवधान है उनके लिए विभाग द्वारा 15 अप्रैल से 15 जून के मध्य पुनः पोर्टल खोला जा रहा है, जिससे पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भेजी जा सके।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!