कृषि मंत्री ने की विकास को लेकर बनाई गई कागजी रिपोर्ट की समीक्षा, कहा-समयबद्धता के साथ योजनाएं पूरी की जाएं

देवरिया (यूपी)। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद के विकास को लेकर बनाई गई सरकारी कागजी रिपोर्ट की समीक्षा की। जिम्मेदारों से कहा शासन की मंशा अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किए जाएं।
शुक्रवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित बैठक में जनपद की बिजली व्यवस्था का हाल जाना और रिवैम्प योजना के अंतर्गत जर्जर एवं लटकते हुए तारों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर बदलने का निर्देश दिया।
कहा कि ऐसे कुछ प्रकरण संज्ञान में आये हैं, जिसमें ट्रांसफॉर्मर बदलने के साथ ही उसी दिन पुनः खराब हो गए। उन्होंने कहा कि वर्कशाप से जाने वाले ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और रिपेयरिंग कार्य की नियमित निगरानी की जाए। कहा कि ट्रांसफार्मर को ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से बदला जाए।
इस दौरान कृषि मंत्री ने 22 जुलाई को होने वाले पौधरोपण अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 17 जुलाई से शुरू होने वाले दस्तक अभियान की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस समीक्षा बैठक में सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा ने सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की जानकारी ली। पिंडी-भागलपुर, मगहरा-सलेमपुर मार्ग, बेलडाड़-कठिनया मार्ग सहित विभिन्न मार्गों को दुरुस्त करने को कहा। विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने पिडरा पुल से भारी वाहनों का आवागमन न होने का मुद्दा उठाया। नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रविंद्र प्रताप मल्ल ने जनसमस्याओं को रखा।
डीएम अखंड प्रताप सिंह ने मंत्री को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश दिए गए है उनका पालन किया जाएगा। इस बैठक में सीडीओ रविंद्र कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, सीआरओ रजनीश राय सहित विभिन्न विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…