October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार के समस्तीपुर में चोरों का दुस्साहस…पुलिस के दो बड़े हाकिमों की कोठी के आजू-बाजू दिया वारदात को अंजाम

एक ही रात चार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटों के घरों में नगदी, जेवर सहित करीब 10 लाख रुपए के सामानों की चोरी, कानून की किताब भी ले गए चोर

चोरों का दुस्साहस…दुस्साहस इसलिए कि जब वारदात पुलिस के नाक के नीचे हो तो यह भाव सहज ही किसी के मन में आ ही जाता है। चोर के हाथ जब पुलिस के नाक के नीचे किसी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आशियाने तक पहुंच जाए तो कदम दुस्साहस वाले ही कहे जाएंगे।

हम जिक्र एक ऐसे वारदात की कर रहे हैं, जो जिले के दो-दो पुलिस के बड़े हाकिमों की कोठी के आजू-बाजू घटी, जहां प्राय: यह माना जाता है कि यहां पुलिस का बड़ा पहरा रहता है और ऐसे में जब वारदात हो तो ये किसी बड़े दुस्साहस से कम नहीं है।

खबर दो रोज पुरानी है, लेकिन दिलस्प है। दिलचस्प इसलिए कि जिस वारदात का जिक्र हम कर रहे हैं, यह वारदात जिले के कप्तान यानी पुलिस विभाग के जिले के मुखिया एसपी कोठी के ठीक सामने और सदर डीएसपी आवास के बगल में घटी है।

खबर बिहार के समस्तीपुर जिले की है। यहां चोरों ने एक ही रात पुलिस के इन हुक्मरानों के कोठियों के पास बने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटों के लिए रहने के लिए बने घरों में चार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटों के घर पर धावा बोला और आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और चलता बने।

अनुमान है कि चोरों ने इस घटना में करीब 10 लाख रुपए के सामनों पर अपना हाथ साफ किया है। चोरी गए सामानों में नगदी, आभूषण, तांबा-पीतल के पूजा के बर्तन तो ले ही गए हैं, नल की टोटी के साथ कानून की किताबें भी ले गए हैं। चो क्वॉर्टर में लगे ट्यूब लाइट को भी उखाड़ने की कोशिश की गई है।

बताया जाता है कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के यहां चोरों ने गोदरेज तोड़कर नगदी, जेवर, तांबा-पीतल के पूजा के बर्तन एवं अन्य कीमती सामान उठा ले गए। आशंका है कि चोर बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर घर में घुसे होंगे।

इसके अलावा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के घर से चोरों ने कई कीमती सामानों की चोरी की। ऊपर के दो अन्य क्वार्टरों में रेनोवेशन कार्य चल रहा था। यहां से भी चोरों ने जो भी हाथ लगा उसे उठा ले गए। बताया गया कि इन क्वार्टरों में सुरक्षा प्रहरी नहीं थे और न ही क्वार्टर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे।

इसी कड़ी में पता चला कि इस घटना से पहले चूड़ियां मजिस्ट्रेट क्वार्टर में करीब 6 दिन पूर्व चोरी की एक घटना हुई थी। नगर थाने में थाना कांड संख्या 179/23 दर्ज है, लेकिन कार्रवाई सिफर है। ताजा घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!