November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डोला मन, घोसी से सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

लखनऊ (यूपी)। घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे। पिछले कई महीनों से भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही थी।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के ऐन मौके पर दारा सिंह चौहान ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर साइकिल पर सवार हुए थे, लेकिन सपा के सत्ता से दूर होने के बाद मन एक बार फिर डोल गया।

मूलत: आजमगढ़ के रहने वाले दारा सिंह चौहान बसपा के टिकट पर घोसी से दो बार सांसद रह चुके हैं। मोदी लहर में 2014 में दारा सिंह चौहान घोसी संसदीय सीट से हार गए थे। 2017 में इन्होंने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था और योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे।

योगी सरकार में लगभग पांच साल तक मंत्री रहने के बाद चुनाव के ऐन मौके पर इन्होंने इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे और घोसी से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए। लेकिन विधानसभा चुनाव के महज 16 महीने बाद एक बार फिर दारा सिंह चौहान का साइकिल से मोहभंग हो गया और विधायक पद से इन्होंने इस्तीफा दे दिया।

“दारा सिंह चौहान, सदस्य विधान सभा 354 घोसी, मऊ द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई, 2023 को विधान सभा की सदस्यता से अपना त्याग-पत्र माननीय अध्यक्ष, विधान सभा की सेवा में प्रस्तुत किया गया है।” प्रदीप दुबे, प्रमुख सचिव विधान सभा

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!