October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हाल के दिनों में हुईं दुघर्टनाओं से परिवहन विभाग ने लिया सबक, ब्रेथ एनालाईजर डिवाइस से चेक किए जाएंगे चालक-परिचालक

परिवहन राज्य मंत्री ने कहा-17 से 31 जुलाई तक प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवारा, काउंसलिंग कर नशा न करने की दी जाएगी सलाह, कन्ट्रोल डिवाइस से की जाएगी बसों के स्पीड की जांच

लखनऊ (यूपी)। हाल के दिनों में हुईं सड़क दुघर्टनाओं से परिवहन विभाग ने सबक लिया है। सुरक्षित एवं सुगम यातायात बहाल करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनमानस को यातायात के नियमों और सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने का निर्णय परिवहन मंत्रालय ने लिया है।

सूबे के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवारा मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान चालक-परिचालकों का ब्रेथ एनालाईजर डिवाइस से डिपो/कार्यशाला एवं मार्ग पर औचक निरीक्षण कर चेक किया जाएगा, ताकि यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना इत्यादि ना हो।

परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन निगम की समस्त बसों की तकनीकी जांच कराकर ही बसों को आउटशेड कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि यह भी निर्देश दिए हैं कि निगम एवं अनुबन्धित बसों की हैड लाइट, बैक लाइट, इन्डीकेटर, रियर व्यू मिरर, एसएलडी और सीट बेल्ट की जांच के साथ बसों का स्पीड कन्ट्रोल डिवाइस से जांच की जाए।

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि चालक-परिचालकों की काउन्सलिंग की जाय और नशा न करने की सलाह दी जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक और सेवा प्रबन्धक कम से कम तीन-तीन डिपो में कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित कराने और मॉनिटरिंग करने की जवाबदेही दी गई है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!