पटना और राजगीर के बीच एक माह तक चलेगी मलमास मेला स्पेशल ट्रेन, शैड्युल जारी
राजगीर में लगने वाले मलमास मेला पर भारतीय रेल Indian Rail ने एक माह तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस मलमास मेला स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 और साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे। यह पूर्णतः अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी।
हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जारी अपने बयान में बताया कि मेले के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने पटना और राजगीर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन पटना और राजगीर के बीच 19 जुलाई 2023 से 18 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। इसका शैड्युल जारी कर दिया गया है।
जानें इस स्पेशल ट्रेन का शैड्युल…
- गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर मलमास मेला स्पेशल दिनांक 19.07.2023 से 18.08.2023 तक प्रतिदिन पटना से 10.35 बजे खुलकर 10.48 बजे राजेन्द्रनगर, 10.56 बजे गुलजारबाग, 11.05 बजे पटना सिटी, 11.18 बजे बंकाघाट, 11.25 बजे फतुहा, 11.35 बजे खुसरुपुर, 11.44 बजे करौटा, 11.51 बजे टेकाबीघा, 12.01 बजे बख्तियारपुर, 12.16 बजे हरनौत, 12.27 बजे वेना, 12.42 बजे बिहारशरीफ, 12.51 बजे पावापुरी रोड, 13.00 बजे नालन्दा एवं 13.13 बजे सिलाव रुकते हुए 13.40 बजे राजगीर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल दिनांक 19.07.2023 से 18.08.2023 तक प्रतिदिन राजगीर से 15.10 खुलकर 15.18 बजे सिलाव, 15.26 बजे नालन्दा, 15.36 बजे पावापुरी रोड 15.45 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे वेना, 16.09 बजे हरनौत, 16.35 बजे बख्तियारपुर, 16.43 बजे टेकाबीघा, 16.51 बजे करौटा, 17.00 बजे खुसरुपुर, 17.12 बजे फतुहा, 17.21 बजे बंकाघाट, 17.30 बजे पटना सिटी, 17.38 बजे गुलजारबाग एवं 17.46 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)