November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सियाचिन ग्लेशियर में सेना के टेंट में आग लगने से रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह हुए शहीद 

देवरिया के रहने वाले कैप्टन अंशुमान सिंह सियाचिन हादसे में हुए शहीद 

सियाचिन ग्लेशियर में सेना के टेंट में आग लगने से रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह के मौत होने की खबर है। बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर में सेना की बंकर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण वह शहीद हो गए। अंशुमान की इसी साल 10 फरवरी को शादी हुई थी। उनकी पत्नी इंजीनियर सृष्टि सिंह पठानकोट की रहने वाली हैं। वह नोएडा में रहकर एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती हैं। शहीद अंशुमान का घर लखनऊ में है। वहां पर उनके पिता रवि प्रताप सिंह, मां मंजू सिंह, बहन तान्या सिंह और भाई घनश्याम सिंह रहते हैं।

कैप्टन अंशुमान यूपी के जनपद देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरडीहा दलपत के मूल निवासी हैं। इस हादसे की खबर गांव पहुंची। ये सुनते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातमी माहौल हो गया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!