November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-काटपाडी के रास्ते दानापुर-बेंगलूरु के बीच एसी स्पेशल ट्रेन

फाइल फोटो।

फाइल फोटो।

भारतीय रेल Indian Rail ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर और बेंगलूरु के बीच गाड़ी संख्या 03241/03242 दानापुर-एसएमभीवी-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जुलाई 2023 से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में 1AC का 01 कोच, 2AC के 04 कोच एवं 3AC के 14 कोच होंगे।

हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जारी अपने बयान में बताया कि रेल प्रबंधन ने यह निर्णय के मुताबिक गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल 28 जुलाई 2023 से 25 अगस्त 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 13.00 बजे एसएमभीवी, बेंगलूरु पहुंचेगी ।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वापसी में गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल 30.07.23 से 27.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 23.25 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!